हिसार । जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे मौसम में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वर्षा नहीं हुई है और तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन अब मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा.
हरियाणा के हिसार जिले की चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हरियाणा में 30 अप्रैल को रात के समय, 1 मई को और 4 मई से लेकर 6 मई के बीच बादलों की गरज चमक के साथ तेज हवाओं के चलने और किसी किसी क्षेत्र में हल्की वर्षा होने की संभावना है.
किसान भाइयों के लिए बड़ी सलाह है कि फसलों की कढ़ाई व कटाई के दौरान इस बदलते हुए मौसम का ध्यान अवश्य रखें. फसलों को मंडियों में ले जाते समय भंडारण के दौरान तिरपाल आदि की व्यवस्था अवश्य करें. गेहूं की कढ़ाई के पश्चात भूसे और तूड़ी को ढक कर रखें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!