झज्जर: मातम में बदली शादी की खुशियां, विवाह समारोह से लौट रहे सेना के मेजर की गाड़ी दुर्घनाग्रस्त

झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले में आर्मी में बतौर मेजर तैनात शख्स के परिवार के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसा केएमपी हाइवे पर बादली टोल के पास हुआ. इस दर्दनाक हादसे में मेजर की पत्नी व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मेजर पंकज चौहान निवासी बदोली पत्नी व बेटी के साथ जिला अंबाला से अपने साले की शादी से लौट रहे थे कि बादली टोल के पास उनकी कार को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मारी और संतुलन बिगड़ गया.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

jhajjar mayor acciden

संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलटें खाती हुई बीच हाइवे पर दुर्घनाग्रस्त हो गई. हादसे में बुरी तरह घायल होने से पत्नी व बेटी की वहीं मौत हो गई जबकि मेजर को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पंकज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. मेजर पंकज ने हादसे की सूचना परिजनों को दी. हादसे की सूचना मिलते ही पिता सुरेन्द्र चौहान अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: झज्जर- बहादुरगढ़ के बीच आसान होगा सफर, 14 करोड़ से बनेगी नई सड़क

पुलिस जांच अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि मेजर पंकज चौहान की शिक़ायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit