करनाल | हरियाणा में पीपली में हुए लाठीचार्ज को सीएम मनोहरलाल खट्टर पुलिस के बचाव में बोले कि पुलिस में लाठीचार्ज़ नहीं किया था. वहां उपस्थित सादी वर्दी में तैनात सीआईए के स्टाफ ने आत्मरक्षा के लिए डंडे चलाये क्योकि वहां किसानो ने बेरिकेड तोड़कर उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की थी.
मुख़्यमंत्री ने ई-बुक के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से हुयी वार्तालाप में यह बात कही. उन्होंने कहा की आत्मरक्षा को लाठीचार्च से जोड़ना गलत होगा. यदि कोई सामने वाले व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाएगा तो वह अपना बचाव तो करेगा ही. जांच में यही बात सामने आयी है पीपली के वीडियो में एक सादी वर्दी वाला टोप पहने दिखाई दे रहा है.
दूसरी तरफ से ट्रेक्टर बेरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ा जा रहा है ऐसे में यदि कोई क़ानून तोड़ेगा तो उसे रोकने और आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई करनी पड़ेगी. इसके अलावा मुख़्यमंत्री में किसानो से कहा की वे मंडी में जाकर एमएसपी में या मंडी से बहार कहीं भी अपना उत्पाद बेच सकते हैं वो खुद समझदार हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!