फरीदाबाद में बना साईकिल ट्रैक हुआ विलुप्त, कहाँ गया ये ट्रैक जाने

फरीदाबाद | आप लोग शायद जानते हों कि कुछ दिनों पहले फरीदाबाद में साईकिल ट्रैक बनवाया गया था. ये ट्रैक इन मजदूरों के लिए था. जो ज्यादातर साईकिल इस्तेमाल करते हैं.अपने काम पर जाने के लिए और बच्चे भी रोज साईकिल लेकर इस ट्रैक पर आ जाते थे. मजे करने के लिए लेकिन अब यह ट्रैक गायब हो गया हैं.

fotojet 3

न जाने कहाँ खो गया एक कहावत तो सुनी होगी न आपने कि चार दिन कि चाँदनी फिर अँधेरी रात ये मुहावरा इस इसाइकिल ट्रैक पर बिलकुल सही बैठता हैं. यह ट्रैक नेताओ द्वारा सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए बनाया था. जो सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही था ये साईकिल ट्रैक बनाकर उन तमाम मजदूरों से सहानुभूति का नाटक किया गया था जो बिचारे अपनी छोटी सी साईकिल को लेकर जब काम के लिए निकलते हैं तो बीच में बड़ी बड़ी गाड़ियों को देखकर सहम जाते हैं. पावर बैंक

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

ये साईकिल ट्रैक बनने से इन मजदूरों में चैन कि सांस ली होगी कि अब वो भी आराम से अपनी साईकिल से काम पर जा पाएंगे पर उन्हें क्या पता था कि ये कुछ ही दिनों की खुशियाँ हैं दोबारा फिर वही भारी और बड़ी गाड़ियों के बीच से होकर उन्हें गुजरना पड़ेगा.

जहां पहले साईकिल ट्रैक दिखता था वहां अब सिर्फ बड़ी बड़ी गाड़ियां ही नजर आती हैं क्या इन गरीब मजदूरों के बारे में कोई सोचेगा क्या दोबारा साईकिल ट्रैक बनेगी या इन्हे हर रोज ऐसे ही डर कर मुसीबतो का सामना करना होगा सोचने वाला बिषय है यह नेताओ को सोचना चाहिए इस बारे में |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit