WhatsApp पर मिलेगी वैक्सीनेशन सेंटर की पूरी जानकारी, ये मोबाइल नंबर करेगा आपकी मदद

नई दिल्ली ।  18 से 45 वर्ष की आयु के लिए 1 मई 2021 से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गई है.ऐसे मे सरकार द्वारा लोगों की सेवा के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के साथ मिलकर एक नई मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के जरिए आपको घर बैठे ही WhatsApp की मदद से नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का पता लग जाएगा. ऐसे में अगर आप वैक्सीनेशन कराने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको नजदीकी सेंटर के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए.

जिससे कि आपको वैक्सीनेशन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. WhatsApp के हेड will Catchcart ने 1 मई 2021 को ऐलान किया था कि कंपनी हेल्थ पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे मैसेजिंग एप पर chatbots से हेल्पलाइन को ऑपरेट किया जा सकेगा. बता दें कि इस हेल्पलाइन को पिछले साल लांच किया गया था. इस हेल्पलाइन की मदद से आप नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगा सकते हैं.

WhatsApp 2

नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाएं 

  • सबसे पहले यूजर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में +91 9013151515 सेव करना होगा, जो कि MyGov Corona Helpdesk chatbot से जुड़ा है.
  • इसके बाद यूजर को इस नंबर से Namaste मैसेज टाइप करके भेजना होगा.
  • इसके बाद चैटबॉक्स आपको ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स देगा.
  • इसकी मदद से आप अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी ले सकते हैं.
  • फिर आपको 6 अंकों वाला पिन कोड भी डालना होगा.

यहां से करें वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन 

  • वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CoWIN और Aarogya Setu ऐप से किया जा सकेगा.
  • आरोग्य सेतू ऐप और Cowin पर रजिस्ट्रेशन प्रासेस एक समान है। सबसे पहले आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • फिर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिससे मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा.
  • इसके बाद आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी एक फोटो आईडी कार्ड में किसी एक का विकल्प चुनना होगा.
  • इसके अलावा नाम, जन्म तिथि जैसी जानाकारी देनी होगी.
  • इसके बाद आपको वो पेज दिखेगा जिस पर आप 4 और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं.
  • इसके बाद जैसे ही आप अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी.
  • इस तरह वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग मिल जाएगी, जहां से वैक्सीन लगवाई जा सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit