टेक डेस्क । सस्ती और सबसे भरोसेमंद देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है. इस नए प्रीपेड प्लान के जरिए कंपनी Jio, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी बड़ी और प्राइवेट कंपनियों को मार्केट में टक्कर देने की तैयारी में है. BSNL के इस नए प्लान की कीमत सिर्फ 97 रुपए है. इस प्लान की खासियत यह है कि कंपनी का यह प्लान देश के सभी सर्किल में उपलब्ध होगा. आइये जाने प्लान की खूबियां:
BSNL का 97 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
BSNL के इस प्रीपेड प्लान में आपको 18 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा उपलब्ध रहेगा. यानि कुल 36 जीबी डेटा का आप लुत्फ उठा सकते है. प्लान में अनलिमिटेड लोकल/एसडीटी/ रोमिंग कालिंग मिलेगी. साथ ही हर रोज 100 SMS भी दिए जाएंगे.
दूसरी कंपनियों के मुकाबले सबसे सस्ता प्लान
Jio या दूसरी कंपनियों के पास 97 रुपए का कोई प्लान नहीं है. जियो के पास इस तरह का प्लान 149 रुपए में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. जिसमें यूजर्स को हर रोज एक जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग व 100 sms की सुविधा मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!