रोहतक । हरियाणा के रोहतक जिले के एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन माध्यम से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति के मोबाइल पर भारत इंटरफेस फॉर मनी भीम एप्लीकेशन (BHIM App) ठीक से कार्य नहीं कर रहा था और जब इस व्यक्ति ने इस संबंध में कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया तो फोन पर वार्ता करने वाले शख्स ने सहायता के नाम पर उसके फोन को रिमोट पर लेने के लिए एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करवाया और फिर जो हुआ उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 339997 रुपए निकाल लिए गए.
इस व्यक्ति द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में पता चला कि यह व्यक्ति रोहतक के रेवेन्यू कॉलोनी का रहने वाला है. इसका नाम विजय कुमार है. एसबीआई बैंक की लघु सचिवालय में स्थित शाखा में इसका बैंक अकाउंट है. वह अपने मोबाइल में अपने बैंक का ऐप YONO और भीम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है. कई दिनों से भीम एप्लीकेशन ठीक से नहीं चल रहा था. इसके बारे में जानकारी हेतु उसने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की थी.
बात करते-करते बीच में ही एक अन्य नंबर से कॉल आया जिसमें कहा गया कि इस नंबर पर बात करें. उसके बाद इस व्यक्ति के फोन में एनी डेस्क नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करवाया गया और एसबीआई के मोबाइल एप्लीकेशन की भी पूरी जानकारी ले ली गई. जब कुछ देर बाद व्यक्ति को शक हुआ तो उसने फोन काट दिया और फिर अपने बैंक अकाउंट को चेक किया तो व्यक्ति ने पाया कि उसके खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन की गई है और बैंक अकाउंट से 339997 रुपए निकाल लिए गए हैं. इसके बाद उसने तुरंत उस नंबर पर कॉल किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. तुरंत व्यक्ति ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दी और थाना सिविल लाइन की पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!