हिसार । कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती रफ्तार के बीच जहां लोग सामूहिक कार्यक्रमों से परहेज़ कर रहे हैं. कुछ सामाजिक संस्था आम जनमानस की भलाई में जुटी हुई है. लेकिन इस बीच हिसार से भाजपा के एक नेता की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हिसार से पूर्व जिला पार्षद अरुण दत शर्मा की यूक्रेन की दो महिला डांसरों के साथ फोटो वायरल हुईं है. अब इस मामले पर खुद अरुण दत शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सफाई दी है. दरअसल इस कार्यक्रम का आयोजन बीडीपीओ के बेटे की रिग सेरेमनी के अवसर पर गत एक मई को हिसार स्थित ब्लू बर्ड पर्यटन स्थल पर हुआ था. इस प्रोग्राम के लिए यूक्रेन से दो डांसर बुलाई गई थी. कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित लोगों ने महिला डांसरों के साथ जमकर ठुमके लगाए थे . जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है.
वीडियो सामने आने पर अरुण दत शर्मा ने फेसबुक के जरिए सफाई देते हुए कहा है कि यह प्रोग्राम लाकडाउन से पहले आयोजित किया गया था जबकि लाकडाउन हिसार में 30 अप्रैल की रात से ही लग गया था. कार्यक्रम के दौरान यहां उपस्थित हिसार द्वितीय ब्लाक समिति के चेयरमैन हंसराज से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था कि यह प्रोग्राम बीडीपीओ भगवान दास के बेटे की रिंग सेरेमनी का था. कार्यक्रम एक मई दोपहर ब्लू बर्ड पर्यटन स्थल पर आयोजित किया गया था और इसके लिए यूक्रेन की महिला डांसरों को बुलाया गया था.
कार्यक्रम को लेकर ब्लू बर्ड पर्यटन स्थल के प्रबंधक ओमप्रकाश ने स्पष्टीकरण दिया कि यह प्रोग्राम एक मई का था और इसके लिए 30 लोगों की अनुमति प्रशासन द्वारा ली गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!