गुरुग्राम की सुपर मार्ट बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर आग लगी, घंटों बाद मुश्किल से पाया काबू

गुरुग्राम | दिल्ली से सटे गुरुग्राम की डीएलएफ फेज 4 स्थित सुपरमार्ट बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर कल दोपहर बाद अचानक आग लगी. पांचवी मंजिल पर आग लगी होने के कारण आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका धीरे-धीरे आग बेकाबू होती गई दमकल विभाग के कर्मचारी जब तक वहां पहुंचे तब तक आग पांचवी मंजिल तक पहुंच चुकी थी.

fire sabzi mandi faridabad
प्रतिकात्मक तस्वीर

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्हें 3:30 पर इस खबर की सूचना मिली.उन्होंने दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा. मौके पर सैकड़ों कर्मचारियों ने लगकर काफी घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

अच्छी खबर यह है कि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और बिल्डिंग की आग पर काबू पाया जा चुका है. गनीमत यह रही कि बिल्डिंग कार्यालयों के ज्यादातर कर्मचारी छुट्टी पर थे इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया. फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit