कांग्रेस के पूर्व नेता के घर ऑक्सीजन सिलेंडर का जखीरा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद । कोरोना काल में लोग जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पुलिस की पकड़ में आया है. जिसमें एक विधानसभा का चुनाव लड़ चुका प्रत्याशी भी आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दे की क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस व्यक्ति का नाम बीजेंद्र मावी बताया जा रहा है. वह नहर पार इंदिरा कंपलेक्स निवासी है.  वह साल 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तिगांव सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

faridabad news today

कांग्रेस के पूर्व नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि बिजेंदर मावी जिला कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल का पदाधिकारी भी रह चुका है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने बताया कि इनका अब कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है. आरोपी के पास से क्राइम ब्रांच ने टेंपो के 50 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए. इनमें से आठ भरे,  जबकि बाकी सभी खाली थे. क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी. एक युवक के पास बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर है और वह उनकी कालाबाजारी कर रहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर द्वारा तुरंत टीम का गठन किया गया. ड्रग कंट्रोल इस्पेक्टर संदीप के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर गए, जांच की तो आरोपी की टाटा 407 गाड़ी में 42 सिलेंडर और 8 सिलेंडर उसके घर से बरामद हुए. आरोपी से सिलेंडर सप्लाई का लाइसेंस मांगा गया. वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गाड़ी सहित 50 सिलेंडर भी जब्त कर लिए गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit