बड़ी घोषणा सोनीपत में स्थापित होगी अतिआधुनिक चावल मिल जाने

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। सरकार ने सोनीपत जिले के बरोदा में हैफेड द्वारा एक अति आधुनिक चावल की मिल स्थापित करने का फैसला लिया है। यह योजना के हरियाणा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे सोनीपत में रोजगार भी बढ़ेगा।

FotoJet 3

मिल की विशेषता
इस चावल मिल में बासमती चावल और अन्य सभी प्रकार के चावल की किस्मों की मिलिंग की जायेगी। इस मिल की स्थापना के लिए सरकार ने 12 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित की है।

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मिली देश के पहले संविधान संग्रहालय की सौगात, जानें कहां बनकर हुआ तैयार

यह मिल सभी आधुनिक मशीनों-औज़ारों से लैस होगी। इस चावल मिल की क्षमता व चावल की गुणवत्ता सराहनीय होगी। मिल की औसतन मिलिंग क्षमता 4 मीट्रिक टन प्रति घण्टा होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit