फरीदाबाद के ओपन एयर थिएटर का है बुरा हाल चारो तरफ उगी है घास और फैला है कूड़ा कचरा

फरीदाबाद I फरीदाबाद के प्रसिद्ध टाउन पार्क के बारे में तो आप सभी जानते होंगे टाउन पार्क में ही ओपन एयर थिएटर भी स्थित है. जहां पर तरह तरह के रंगारंग कार्यक्रम किया जाते थे. स्कूल एवं कॉलेज के छात्र भी इस थियेटर का प्रयोग अपने कार्यक्रमों के लिए करते थे.

Webp.net compress image 5 1

लॉक डाउन से पहले यहाँ का नजारा कुछ और ही था. सब कुछ साफ़ सुथरा था लेकिन लॉक डाउन लगते ही इस पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. जिससे यहां जगह जगह पर कूड़ा – कचरा जमा हो गया है और थियेटर की दीवारों से टाइल्स निकल कर गिर रही हैं. थियेटर की सीटों के आस पास बड़ी बड़ी घास उग गयी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

ये सब देखकर ऐसा लगता है मानो जब से ये थियेटर बना है तब से सफाई नहीं हुयी है. यहां के प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है न ही कोई सफाई कराई गयी और न ही टाउन पार्क की और कोई ध्यान दिया गया. थियेटर में जो कूड़ा कचरा जमा हुआ है कहीं न कहीं उसके जिम्मेदार टाउन पार्क में आने वाले पर्यटक भी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

जो खाने पीने की चीजें लेकर आते हैं पार्क में और उनके पैकेट कूड़ादान में न डालकर कहीं भी फेक देते हैं प्रशासन को इस मामले में कोई ठोस कदम उठाने चाहिए इसके अलावा यहां पर मन्त्रियो द्वारा लगाए गए पौधों की भी कोई देखरेख नहीं है इस पर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit