चंदावली के बस स्टैंड कि है कुछ बात जो इसे बनाता है और बस स्टैंडो से खास

फरीदाबाद I आजकल जगह जगह के बस स्टैंडो कि हालत तो किसी से छुपी नहीं है. इन बस स्टैंडो कि हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि यहां बारिश में बसें नहीं पानी ही पानी दिखाई देता है न ही यात्रियों के लिए खड़े होने की उचित व्यवस्था है. ऐसे बहुत से बस स्टैंड हैं जैसे हार्डवेयर बस स्टैंड , बाटा बस स्टैंड और गोछी बस स्टैंड जिनका मुआयना करने पर पता चला कि इनकी हालत बहुत जर्जर है और सरकार द्वारा भी इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है .

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 3 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

Webp.net compress image 6

यहां के लोगो को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. वही दूसरी तरफ चंदावली का बस स्टैंड दूर से ही चमकता है क्योकि यह बस स्टैंड स्टील से बना हुआ है. जिस पर न जंग लगने का डर है और न ही टूटने का यहां यात्रियों के बैठने के लिए भी स्टील कि ही बेंच लगवाई गयी हैं और बोर्ड और यहां के मंत्रियो कि फोटो लगी हुयी है जो चमकती हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

मानो कह रही हो कि यही उन्नति का कार्य है आगे भी होता रहेगा बस यही खास बात है. चंदावली के बस स्टैंड की जो इसे सबसे खास बनाता है. यात्री भी आराम से अपनी बसों का इंतजार कर पाते हैं. आम जनता नेताओ को वोट देकर केवल यही चाहती है कि नेता जीतकर उनके क्षेत्र का थोड़ा विकास करें कहीं कहीं पर तो जनता का यह भरोसा जीत जाता है.

जब वहां कि छवि नेता द्वारा सुधर दी जाती है लेकिन कहीं कहीं पर आम जनता को बेवकूफ बना दिया जाता है. उनसे किये वादों को उनसे वोट मांगकर भूल जाते हैं. नेता तब सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं ऐसे ही कामो से नेताओ कि पहचान होती है. खंदावली के बस स्टैंड पर लगे नेताओ कि फोटो से पता चलता है कि उन्होंने वहां काफी विकास कार्य करवाए होंगे अगर ऐसे ही सभी करने लगे तो एक दिन देश की तस्वीर ही बदल जाएगी |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit