हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भाजपा- जजपा पर कसा तंज, बोली- सरकार ने नही की कोई तैयारी

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा रही है, इस लड़ाई के विरुद्ध कांग्रेस ने भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार की तैयारियों पर बड़े सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने एक के बाद एक कई जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. कार्यकर्ताओं को जनता को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए. वही दोनों नेताओं ने कहा कि सबकुछ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता.

kumari selja

कांग्रेस ने उठाए भाजपा- जजपा गठबंधन सरकार की तैयारियों पर सवाल 

वही हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और शैलजा ने पहले संयुक्त रूप से करनाल जिले की कोविड रिलीफ कमेटी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. उसके बाद शेलजा ने फतेहाबाद,महेंद्रगढ़ और कैथल जिलों की कोविड रिलीफ कमिटी  के साथ भी बात की और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा की . वही विवेक बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोनों ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह असफल रहे हैं. जिस की वजह से हरियाणा में कोरोना बहुत तेजी से पांव पसार रहा है. ऐसी विकट परिस्थितियों में हरियाणा के कांग्रेसजनों द्वारा लोगों की मदद की जा रही है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

हरियाणा में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना 

उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे आराम से बैठी है. यदि पिछले 1 साल से कोरोना महामारी को लेकर तैयारियां की गई होती, आज स्थिति इतनी खराब नहीं होती. वही शैलजा ने कहा कि कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ना तो अच्छे से टेस्टिंग हो रही है और ना ही टेस्ट की रिपोर्ट समय पर मिल रही है . उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हर तीसरे घर में लोगों को बुखार,खांसी और जुखाम है. अगर अच्छी प्रकार से टेस्टिंग की जाए, तो कोरोना का आंकड़ा कई गुना अधिक होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

उन्होंने सरकार को कुछ दिन पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम को लेकर कई ठोस कदम उठाने के लिए कहा था, लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वही शैलजा ने भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह द्वारा अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े करने पर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सरकार में शामिल लोग कोरोना महामारी  की तैयारियों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के सांसद अपनी ही पार्टी की सरकार की पोल खोलने में लगे हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit