स्कूलों द्वारा फीस भरने की धमकी पर लोग अपने गहने और FD तुड़वाने को हुए मजबूर

  1. फरीदाबाद I कोरोना वायरस के चलते स्कूलों में आजकल बच्चो की ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही हैं और अब बच्चो के अर्धवार्षिक परीक्षाओ कि तैयारी चल रही है. उससे पहले ही स्कूल वाले बच्चो के माता पिता से पूरी फीस जमा करने को बोल रहे हैं नहीं तो उनके बच्चो को एग्जाम में न बिठाने कि धमकी दी जा रही है.
यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

School

इससे परेशान माता- पिता अपने बच्चो का भविष्य बचाने के लिए अपने गहने बेच रहे हैं. FD तुड़वा रहे हैं क्योकि प्राइवेट स्कूलों कि फीस इतनी ज्यादा है की इन लोगो को ऐसा करना पड़ रहा है. कई लोगो ने तो अपने बच्चो को फीस कि वजह से प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा दिया है.

वो मजबूर हैं ऐसा करने को क्योकि इन लोगो के पास और पैसे नहीं फीस भरने के लिए इसीलिए उन्होंने ऐसा किया कुछ ने तो घर पर ही बिठा दिया. बच्चो को क्योकि इतनी महँगी पढाई के लिए पैसे नहीं थे. उनके पास इस पर प्रशासन के आदेश कि अवहेलना कि जा रही है. प्रशासन द्वारा कहा गया था कि ट्रांसपोर्ट फीस नहीं की जाएगी लेकिन वो भी ली जा रही है. इन बेलगाम स्कूलों की लगाम कौन कसेगा कौन करेगा न्याय उन लोगो का जो सपना देखते हैं प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चो को पढ़ाने का|

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit