टेक डेस्क । जाने-माने यूट्यूबर राहुल वोहरा कोरोना से जंग हार गए. 35 साल की उम्र में वह कोविड-19 से जूझ रहे थे और रविवार को उनके निधन की पुष्टि सोशल मीडिया के माध्यम से की गई. अपनी मौत से 1 दिन पहले तक वे सरकार से मदद मांग रहे थे. शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग कर अपनी मजबूरी जाहिर की थी और लिखा था अगर उन्हें अच्छे से ट्रीटमेंट मिलता तो वह बच सकते थे. राहुल ने यह भी लिखा कि वह हिम्मत हार चुके हैं. जल्दी ही अगला जन्म लेंगे और अच्छा काम करेंगे. बता दें कि राहुल वोहरा एक अच्छे कॉमेडियन थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनके मोटिवेशनल वीडियो भी खूब वायरल होते आए हैं.
थिएटर डायरेक्टर अरविंद गौर ने की मौत की पुष्टि
रविवार को डायरेक्टर अरविंद गौर ने राहुल वोहरा की मौत की पुष्टि की. सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अरविंद गौर ने बताया कि राहुल वोहरा चला गया. मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा.शनिवार को राहुल को दिल्ली के राजीव गांधी हॉस्पिटल से द्वारका आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने लिखा कि राहुल को बचाने की सारी कोशिशें नाकामयाब रही. साथ ही उन्होंने लिखा कि हम तुम्हें बचा नहीं पाए.हम तुम्हारे अपराधी हैं.आखिरी नमन..
राहुल के निधन से पहले ही फैल गई थी मौत की अफवाहें
राहुल के निधन से पहले ही शनिवार शाम कई सोशल मीडिया पर राहुल के निधन की अफवाहें वायरल हो गई थी. राहुल की पत्नी ज्योति ने इनका खंडन करते हुए पोस्ट में लिखा था कि यह सब झूठी खबरें हैं. उनके पति जल्द ही ठीक होकर घर वापस आएंगे.
4 मई को राहुल ने मांगी थी मदद
राहुल ने सोशल मीडिया पर 4 मई को खुद के कोविड पॉजिटिव होने की खबर दी थी. उनके मुताबिक में 4 दिन पहले से ही अस्पताल में भर्ती थे.कोई रिकवरी नहीं हो रही थी. ऑक्सीजन लेवल भी गिरता जा रहा था. उन्हें कोई देखने वाला नहीं था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वह मजबूरी में ऐसा लिख रहे हैं क्योंकि घर वाले हालात को संभाल नहीं पा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!