अब बिजली उपभोक्ता भी बिजली उत्पादन कर कमा सकेंगे पैसे,जानें क्या है स्कीम

कुरूक्षेत्र l आजकल जहां ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधनों को बढ़ावा देने का प्रयास सभी राज्य सरकारों के द्वारा किया जा रहा है जिससे बिजली की बचत की जा सके.

इसी दिशा में प्रदेश के दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सौर ऊर्जा बिजली के उपभोक्ताओं को सहूलियत प्रदान करने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं जिनके अनुसार अब उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा अधिकृत दुकानदारों के माध्यम से सौर ऊर्जा मीटर मुहैया करवाए जाएंगे.

Solar System

अधिसूचना के अनुसार मीटर उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए इस कंपनी द्वारा मीटर की कीमत मीटर पर भी अंकित की जाएगी. अतः पहले से निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत पर मीटर वितरित करने वाली कंपनी पर विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जा सकेगी.दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारी ने जानकारी दी कि सौर ऊर्जा उपकरणों के माध्यम से लगने वाले इन मीटरों की उपलब्धता सहज बनाने हेतु विभाग ने तीन कंपनियों को इसके निर्माण के लिए अधिकृत किया है.जो उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा निश्चित की गई उचित दरों पर मीटर देंगी जिससे दुकानदार ग्राहकों से इन मीटरों की मर्जी की कीमत नही ले सकते .

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

 

बिजली विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उपभोक्ताओं को प्रदान किये जाने वाले इन सिंगल फेज वाले सोलर मीटर की कीमत 1759रुपये तथा थ्री फेज वाले सोलर मीटर की कीमत 3135 रुपये जबकि छोटे उद्योगों पर लगने वाले सोलर मीटर 3630 में व इसके अलावा बड़े उद्योगों पर लगने वाले सोलर मीटर 21450 रुपये में कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे.इस स्कीम के अनुसार बिजली उपभोक्ता अपने घरों में सोलर मीटर लगाकर उससे बिजली उत्पादन करके बिजली विभाग को वापस बिजली बेच सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

 

इसके साथ ही इस मीटर में बिजली की लागत और बिजली विभाग को दी गई बिजली का ब्यौरा रिकॉर्ड होगा जैसे सोलर पावर सिस्टम से जितनी बिजली बनेगी और जितनी ख़पत होगी अथवा जो बिजली वापस ग्रिड में जाएगी, उसकी पूरी जानकारी इस मीटर के जरिये मिल जाएगी.

अतः इससे उपभोक्ता बिजली उत्पादन करके पैसे भी कमा सकते हैं जो काफी सराहनीय प्रयास है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit