हरियाणा में आयोजित होगा वेबिनार, मुख्यमंत्री-युवाओं के बीच होगा संवाद

करनाल I हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है. आज दोपहर को 3 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ग्रामीण नोजवानो संवाद करेंगे. यह बातचीत ऑनलाइन मोड में होगी. यह जनसंवाद शहीद-ए-आजम की 113 वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है.

Haryana CM Press Conference

कार्यक्रम आयोजक योगेश कौशिक ने बताया है कि यह जनसंवाद ‘यूथ फ़ॉर न्यू हरियाणा’ के अंतर्गत होगा. यूथ फ़ॉर न्यू हरियाणा (YFNH) के अध्यक्ष दामोदर भारद्वाज ने बताया है कि इस वेबिनार का आयोजन शहीद भगत सिंह से प्रेरणा पाकर ही किया जा रहा है, क्योंकि जैसे खट्टर सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता लाई है वह शहीद भगत सिंह के सपने को साकार करने जैसा ही है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

 

इस जनसंवाद को “हम लाएंगे इंकलाब” के नाम से प्रस्तुत किया जाएगा. अब तक 6100 युवाओं ने इस जनसंवाद में भाग लेने के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाया है. रेजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं की उम्र 18 से 35 वर्ष है. भाग लेने वाले युवा मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर अपनी राय प्रस्तुत करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit