सोनीपत । उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम की सबसे चहेती व खास स्कीम’ म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना का काम जिले में जोरों शोरों से चल रहा है. फिलहाल जिले के 43 गांवों में जगमग योजना के तहत काम चालू है. परन्तु बिजली के खंभे व मीटरों की कमी की वजह से योजना के काम में रुकावट आई है. हालांकि निगम की ओर से मुख्यालय में बिजली के खंभों व मीटरों की डिमांड के लिए सुचित किया गया है. जैसे ही विभाग द्वारा खंभों व मीटरों की डिमांड पूरी की जाएगी, दोबारा से योजना को सिरे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत बिजली निगम द्वारा घरों में लगे बिजली के मीटरों को बाहर खंभों पर शिफ्ट किया जाता है. इससे गांव में बिजली की आपूर्ति 16 से 24 घंटे तक उपलब्ध कराई जाती है. बिजली निगम द्वारा 162 से अधिक गांवों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है जबकि 43 गांवों में साम्रगी आपूर्ति की कमी के चलते काम रुका हुआ है. निगम ने जिले के 322 गांवों को म्हारा गांव जगमग गांव’योजना में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
पोल व बिजली मीटरों की डिमांड भेज दी
मुकेश चौहान,एसई, बिजली निगम सोनीपत ने बताया कि म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना का काम जिले में बेहतर तरीके से चल रहा है. 50% से अधिक गांवों को इस योजना के तहत कवर कर लिया गया है. जिले के 43 गांवों में बिजली के खंभों व मीटरों की कमी के चलते काम रूका हुआ है जिसकी डिमांड मुख्यालय के पास भेज दी गई है. जल्द ही कार्य शुरू होने के आसार हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!