UGC: अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को छोड़ सभी विद्याथी बिना परीक्षा होंगे प्रमोट

नई दिल्ली । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)  ने कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा प्रमोट करने की नई गाइडलाइन को जारी किया है. इस नई गाइडलाइन के मुताबिक केवल लास्ट ईयर के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय विश्वविद्यालय कर पाएंगे.

UGC University Grants Commission

UGC के अनुसार यूनिवर्सिटी अपने-अपने क्षेत्रों की स्थानीय परिस्थितियों को देखें और फिर परीक्षाएं करवानी है या नहीं या विद्यार्थियों को डायरेक्ट प्रमोट करना है या नहीं, इसका निर्णय लें. फिलहाल की जो स्थितियाँ बनी हुई है उसमें अधिकतर यूनिवर्सिटीओं ने लास्ट ईयर को छोड़कर अन्य सभी कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए अगली क्लास में प्रमोट करने की तैयारियां आरंभ कर दी है. इसके लिए यूनिवर्सिटीओं ने यूजीसी की पिछले वर्ष परीक्षाओं के संबंध में जारी की गई गाइडलाइंस को अपना आधार बनाया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

UGC के अनुसार यूनिवर्सिटी स्वायत्त शासी होते हैं. उन्हें शैक्षणिक सत्र और परीक्षाओं आदि के संबंध में अपने स्तर पर कोई भी निर्णय लेने का अधिकार होता है. कोरोना संक्रमण का असर देश के अलग-अलग भागों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम है.

ऐसी स्थिति में परीक्षाओं के संबंध में कोई भी मानक गाइडलाइन को नहीं बनाया गया है. देश की यूनिवर्सिटीयों ने स्नातक के पहले और दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन या फिर पिछले साल के प्रदर्शन के बेस पर अंक प्रदान कर अगली कक्षा में प्रमोट करने की तैयारियां आरंभ कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit