रेवाड़ी । कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और ऑक्सीजन को लेकर मची हाहाकार के बीच हरियाणा से एक नया मसला सामने आया है. दरअसल मामला प्रदेश के रेवाड़ी जिले से है जहां एक फौजी ने अपने भाई के लिए आक्सीजन ना मिलने पर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह व उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी है. धमकी सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से दी गई है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.
बीजेपी सांसद के निजी सचिव ने रामपुरा थाने में अपनी शिक़ायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि सेना के जवान का यह वायरल वीडियो 3-4 दिन पहले का है. वीडियो में जवान कह रहा है कि अपने बीमार भाई के लिए उसे रेवाड़ी में कही भी आक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला. ऐसे में उसे मजबूरी में गुरुग्राम से 70 हजार रुपए में आक्सीजन सिलेंडर खरीदना पड़ा. यह सब परेशानी झेलने के बाद सेना के जवान ने बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत पर भड़ास निकाली और सांसद व पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी.
सांसद के निजी सचिव की इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने IT एक्ट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि वीडियो को खंगालकर आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इस मामले पर राव इंद्रजीत के समर्थकों का कहना है कि यह सब एक साज़िश के तहत केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को बदनाम करने की साज़िश है. सेना के जवान के भाई के प्रति सांसद राव इंद्रजीत की पूरी हमदर्दी है,मगर इस तरह उनको बदनाम करना व जान से मारने की धमकी देना सरासर ग़लत है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!