हरियाणा की करनाल जेल में 56 कैदी कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में हो रहा इलाज

करनाल । देश में कोरोनावायरस का संक्रमण 2 करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है. बता दे कि अब कोरोनावायरस संक्रमण जेलों में बंद कैदियों तक भी पहुंच रहा है. हरियाणा के करनाल जेल में कई कैदी कोरोना  पॉजिटिव पाए गए हैं.

narnaul jail

जेलों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले 

जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा उनको इलाज के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. हरियाणा के करनाल जेल में 56 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं सिविल सर्जनों का कहना है कि कैदियों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हमने जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इतने सारे कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,  यह चिंता का विषय है, स्तिथि से निपटने के लिए सभी एतिहाद बरती जा रही हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

बता दें कि इससे पहले भी सोमवार को उड़ीसा के म्यूर गंज में उडाला की उप जेल में 21 अंडर ट्रायल कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जहां कैदियों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद, उनका परीक्षण कराया गया था. इसके अलावा जेल प्रशासन द्वारा भी यह जानकारी दी गई थी, कि कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं हैं उनका आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. बता दें कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 16 करोड़ के पार पहुंच गया है. भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दो करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं अब तक देश में 254000 से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit