गुरुग्राम I कल रात शारजाह में हुए बेहद दिलचस्प मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. जैसा कि अब तक के अधिकतर मुकाबलों में होता आया है टॉस ने इस बार भी अहम रोल निभाया और टॉस जितने वाली टीम ने ही इस बार भी बाजी मारी.
आईपील (IPL) 2020 के 9 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी ताकि बाद में ओस के कारण गेंदबाजी मुश्किल हो जाये.
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनेक रिकार्ड बनाते हुए 223 रन बनाए. यह यूएएई में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बना. 183 रन कि पहले विकेट की पार्टनरशिप किंग्स इलेवन पंजाब की ओवरआल दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी और सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनी.
कप्तान केएल राहुल ने 69 और मयंक अग्रवाल ने 7 छक्कों की मदद से 106 रन बनाते हुए अपनी बल्लेबाजी का एक और नज़ारा पेश किया. यह किसी भी भारतीय का यूसुफ पठान ( 2010 में 37 गेंदों पर) के बाद दूसरा सबसे तेज शतक (45 गेंदों पर) है. अंत मे निकोलस पूरन के 8 गेंद पर 25 रन की बदौलत पंजाब 223 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही.
पर किंग्स इलेवन पंजाब की पंजाब की यह खुशी 20 ओवर तक भी नही रह पाई जब संजू सैमसन की एक और मैच जिताऊ पारी ने राजस्थान को रोमांचित कर देने वाले मुकाबले में जीत हासिल की.
राजस्थान ने आईपीएल (IPL) 2020 का पॉवरप्ले का अब तक का सर्वाधिक स्कोर (69)बनाया. राजस्थान की तरफ से एक बार फिर कप्तान स्मिथ और संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और स्मिथ लगातार दूसरा अर्द्ध शतक लगाकर 50 रन बनाकर आउट हुए वहीं संजू सैमसन ने 7 छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
संजू के बाद खेलने आये राहुल तेवतिया ने मैच का रुख बदल दिया .अपनी पहली 19 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाने वाले तेवतिया ने अंत की 12 गेंदों पर 7 छक्कों की सहायता से 45 रन बनाये जिसमें शेल्डन कॉर्टेल के एक ओवर में 5 छक्के भी शामिल है. अंत मे जोफ्रा आर्चर ने अपनी पिछली पारी को आगे बढ़ाते हुए 3 गेंदों पर 2 छक्के लगाए और टीम को विजयी बनाया.
राजस्थान ने अब तक के आईपीएल (IPL) इतिहास में अंतिम 5 ओवर में सर्वाधिक रन (86) बटोरकर चेन्नई सुपरकिंग्स का 77 रन का रिकॉर्ड तोड़ा. साथ ही यह अब तक इतिहास में सर्वाधिक रन चेज है पिछला रिकॉर्ड भी 215 रन का राजस्थान के ही नाम है जो उसने 2008 में डेक्कन चार्जर हैदराबाद के खिलाफ बनाया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!