राम रहीम को नहीं आई है रात भर नींद, रोहतक PGI से दोबारा भेजा गया जेल 

रोहतक । रोहतक पीजीआई में दाखिल डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह कल रात बेचैनी के चलते सो नहीं पाया. बुधवार देर शाम गुरमीत राम रहीम सिंह को पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि किसी प्रकार के उपचार से पहले डेरा मुखी की कोविड जांच की जाएगी लेकिन अभी-अभी प्राप्त जानकारी के मुताबिक डेरा मुखी की कोविड जाँच कारण नहीं हो पाई. गुरमीत राम रहीम सिंह के इलाज के लिए पीजीआईएमएस प्रशासन की तरफ से 7 चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई है जिनकी देखरेख में उसका उपचार होगा.

ram rahim

पीजीआईएमएस प्रशासन की तरफ से जो कमेटी गठित की गई है. उनमें न्यूरोलॉजी विभाग की हेड सुरेखा डाबला, मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुधीर अत्री और डॉ राजेश राजपूत,नेत्र रोग विभाग से डॉ आरएस चौहान, डॉक्टर अश्विनी, डॉक्टर केएस लालर,गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के हेड डॉ प्रवीण मल्होत्रा शामिल है. पीजीआईएमएस के वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में गुरमीत राम रहीम सिंह का उपचार किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बोर्ड डेरा मुखी कि उपचार प्रक्रिया में दिन में तीन बार उसके हालात की समीक्षा करेगा. फिलहाल ऐसी जानकारी मिल रही है कि पूरे पीजीआईएमएस के अंदर और बाहर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया गया है. पीजीआई के अंदर जाने वाले हर एक कर्मचारी की जांच की जा रही है.

बुधवार गुपचुप तरीके से किया गया था दाखिल

बता दें कि डेरा मुखी राम रहीम को सुनारिया जेल से बुधवार को पीजीआई लाया गया था. राम रहीम को पीजीआई लाने की यह प्रक्रिया बहुत गुपचुप तरीके से की गई. पुलिस की तरफ से पूरी कोशिश की गई थी कि किसी को इस बात की भनक ना लग पाए कि डेरा मुखी को पीजीआई खराब हालत के चलते दाखिल करवाया जा रहा है क्योंकि पुलिस को डर था कि कहीं लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो जाए,जिससे अव्यवस्था का माहौल बन जाए.इसी उद्देश्य से जब राम रहीम को सुनारिया जेल से पीजीआईएमएस लाया गया तब जेल से दो एंबुलेंस एक साथ चली थी, जिनमें एक में राम रहीम था. इसके अलावा पीजीआईएमएस पहुंचने के बाद भी पुलिस का अमला वहां मौजूद रहा.किसी भी मीडिया पर्सन को पीजीआईएमएस जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी.

पीजीआईएमएस बदला छावनी में

ताजा जानकारी के अनुसार रोहतक पीजीआइएमएस को डेरा मुखी के उपचार के चलते छावनी में तब्दील कर दिया गया था.ऐसा सुरक्षा कारणों के मद्देनजर किया गया था. एमएस कार्यालय की तरफ पार्क में किसी को भी बैठने की इजाजत नहीं थीं.इसके अलावा पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के तुरंत बाद वहां से लोगों को हटा दिया जा रहा था.करीब 120 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी डेरा मुखी कक्ष के इर्द-गिर्द लगाई गई थीं.

बिना कोविड जाँच दोबारा भेजा जेल

खबर लिखे जाने तक प्राप्त सूत्रों के अनुसार बाबा राम रहीम को पीजीआईएमएस से दोबारा सुनारिया जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि डेरा मुखी का कोविड टेस्ट नहीं हो पाया. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जाँच क्यों नहीं हो पाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit