फरीदाबाद में हादसों का कारण बन रही हैं हाई-टेंशन लाइनें,प्रशासन बना मूक दर्शक

 फरीदाबाद I  फरीदाबाद में लोगो के घरो को छतों पर से होकर गुजर रही हैं हाई-टेंशन लाइनें . जिनकी चपेट में आने से कितने लोग अपनी जान गवा बैठे और कितनों ने अपने जिगर के टुकड़ो को खो दिया अभी कुछ दिन पहले ही फरीदाबाद के एक ही परिवार के 2 बच्चे छत पर खेल रहे थे . खेलते – खेलते अचानक बच्चे बिजली कि लाइन कि चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए और वही दम तोड़ दिया . इन मासूम बच्चो का क्या दोष था?

Bijli Karmi

फिर भी इस पर कोई काम नहीं हुआ और फिर एक युवक अपनी छत पर मोबाइल से बात करते – करते इसकी चपेट में आ गया और दूर जा गिरा घरवाले अस्पताल ले गए लेकिन बहुत देर हो चुकी थी उसकी मौत हो चुकी थी घरवालों ने अपना बेटा खो दिया . क्या बिजली निगम इन हादसों से कोई सबक नहीं ले रहा . यहाँ के रहने वालो ने बिजली निगम से अनुरोध किया कि इस लाइन को हटाकर इंसुलेटेड केबल लगवा दी जाये लेकिन कोई सुनवाई नहीं है .

इसके साथ ही लोगो ने कहा कि बिजली निगम के एस डी ओ और जेई कोई सुनवाई नहीं करते . अभी कुछ दिन पहले बल्लभगढ़ में पुराने खम्बो कि जगह पर नए खम्बे लगवाए गए लेकिन वो बिजली के खम्बे भी अब जर्जर से होने लगे हैं इसलिए इनसे भी खतरा बना हुआ है .

इसके अलावा बिजली अधीक्षक ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि तारें तो घरो से दूर ही हैं लेकिन लोगो द्वारा अवैध निर्माण करके इन तारो को घरो से चिपका लिया जाता है उनके अनुसार लोग छज्जे बनवा रहे हैं जिससे तारें छज्जो से चिपक जाती हैं और हादसों का कारन बनती हैं उन्होंने इसके लिए नोटिस भी भेजा है ताकि लोग अपने छज्जो को हटवा ले |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit