टीकरी बॉर्डर केस : रोज हो रहे नए खुलासे, अब पीड़िता का मोबाइल सामने लाएगा सच

झज्जर । किसान आंदोलन के दौरान पश्चिम बंगाल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने दूसरे आरोपी महिला समेत दो वकीलों से पूछताछ की है. वहीं पीड़िता का मोबाइल फोन भी पुलिस तक पहुंच गया है. बता दें कि पीड़िता के पिता के जानकार और संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े लोगों ने पुलिस को मोबाइल सौंप दिया है.

rape

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल 

पुलिस पीड़िता के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच करवाएगी. यह उम्मीद लगाई जा रही है कि पीड़िता के मोबाइल फोन से कई राज खुलेंगे. इंचार्ज डीएसपी पवन ने बताया कि आरोपी महिला ने पूछताछ में माना कि पीड़िता के साथ गलत हुआ था. पीड़िता ने पहले ही उन्हें सब बता दिया था. वही दो आरोपियों की जगह 6 पर एफ आई आर दर्ज करने पर डीएसपी ने कहा कि शिकायत में सबका नाम था, तथ्यों को जानबूझकर छुपाना भी अपराध की श्रेणी में शामिल है.

बता दें कि महिला आरोपियों से पूछताछ के बाद डीएसपी ने कहा कि आरोपी महिलाओं को केस के पूरे फैक्ट की जानकारी थी. हम इस मामले पर अभी गंभीरता से जांच कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों से लगातार केस से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. केस से जुड़े किसान आंदोलन के नेताओं समेत करीब 50 लोगों से पूछताछ की जानी है. वही सामूहिक दुष्कर्म मामले में खुद पर लगे आरोपों को लेकर किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर सफाई दी. साथ ही सरकार महिला आयोग और पुलिस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका नाम लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है और झूठ फैलाया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit