चंडीगढ़ । हरियाणा में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल आया है. पेट्रोल का दाम आज 14 मई को 89.69 रुपए प्रति लीटर हो चुका है जबकि डीजल का दाम 83.02 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है. राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 82.62रूपए और पेट्रोल का दाम 88.82 रूपए प्रति लीटर हो चुका है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
आपके शहर में कितना है दाम ऐसे करें चेक
यदि आप हरियाणा के किसी शहर में रहते हैं और आप घर बैठे पता लगाना चाहते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल या डीजल की कीमतें प्रति लीटर कितनी चल रही है, तो इसके लिए इंडियन आयल की तरफ से सुविधा प्रदान की गई है. आप घर बैठे एसएमएस के द्वारा पेट्रोल डीजल की स्थानीय कीमतों को जान सकते हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल डीजल की कीमतें जानने के लिए आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखना होगा और 9224992249 नंबर पर भेज देना होगा. आपके फोन पर जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी.अपने शहर का कोड जानने के लिए आपको इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा वहां आपको आपके शहर का कोड मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!