प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी, प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बेहजी रकम

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाले वितिय लाभ की आठवीं किस्त जारी की है. देश के 9.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर हो गई है.

MODI

पीएम मोदी ने किया किसानों से संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, यूपी, जम्मू-कश्मीर और मेघालय जैसे पांच राज्यों के किसानों से बातचीत भी की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश आज कोरोना महामारी की त्रासदी से जुझ रहा है. लेकिन इस विपदा के अवसर में भी देश के किसानों ने कृषि क्षेत्र में अपने दायित्वों को निभाते हुए अन्न की रिकार्ड तोड़ पैदावार की है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व के साथ ही कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है. इस पावन पर्व के मौके पर ही करीब 19 करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. इससे देश के करीब 10 करोड़ किसानों को फायदा होगा.

इस अवसर पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद थे. पीएम मोदी ने बताया कि आज पश्चिमी बंगाल के लाखों किसानों के खाते में भी पहली किस्त पहुंची है. पीएम मोदी ने कहा कि इस साल पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 10% अधिक गेहूं MSP पर खरीदा जा चुका है. अभी तक गेहूं की खरीद का लगभग 58,000 करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में जमा हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि पंजाब और हरियाणा के लाखों किसान डायरेक्ट ट्रांसफर की सुविधा से जुड़े हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

क्या है पीएम किसान योजना के तहत लाभ

इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को 6000 रुपए प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है. इसका भुगतान 2000 रुपए की तीन किस्तों में किया जाता है. इस राशि का भुगतान सीधे किसानों बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. केन्द्र सरकार ने यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit