भिवानी | दुबई में हुए आईपीएल 2020 का 10 वें मैच दूसरा ऐसा मैच था जो सुपर ओवर तक पहुंचा. सुपर ओवर में बंगलुरू को आखिरी गेंद मिली जीत से टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. पोलार्ड और ईशान की छक्कों की बारिश में बंगलुरू के 3 अर्द्धशतक भी बह गए और मैच टाई हो गया.
रनों की बारिश वाले इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 201 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया. सुपर ओवर में नवदीप सैनी और बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की और अपनी अपनी टीम को जिताने का भरपूर प्रयास किया.
बंगलुरू की तरफ से युवा सनसनी अपना तीसरा मैच खेल रहे पडिक्कल ने दूसरा अर्द्धशतक लगाया और साथी ओपनर फिंच के अर्द्धशतक की मदद से 9 वे ओवर तक 86 रन की साझेदारी की. वहीं धाकड़ बल्लेबाज डिविलियर्स ने भी 4 छक्कों की बदौलत एक और फिफ्टी लगाई तथा युवा सिक्सर किंग शिवम दुबे के 8 गेंद पर 3 छक्कों की मदद से बनाये 27 रन के सहारे 17 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी कर टीम तो 200 बार पहुंचाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के शुरुआती 4 विकेट 12 वें ओवर तक 78 रन पर गिर चुके थे लेकिन ईशान किशन एक छोर पर लंगर डाले खड़े थे जिन्होंने अंत मे पोलार्ड के साथ मिलकर अंत मे 52 गेंदों पर 123 रन की साझेदारी की. ईशान ने छक्कों की बारिश करते हुए 9 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 58 गेंद पर 99 रन बनाए वहीं पोलार्ड ने विस्फोटक बल्लेबाज करते हुए 24 गेंदों पर 5 छक्के उड़ाते हुए 60 रन बनाए और अंतिम गेंद पर चौका लगाकर मैच को टाई करवाया.
आईपीएल में अब 3 बल्लेबाज 99 पर आउट हो चुके है और तीनों ही भारतीय है (कोहली-2013, पृथ्वी-2019). वहीं यह अब तक आईपीएल में टाई मैच में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. वहीं एक और रिकॉर्ड की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने अब तक कुल मिलाकर 2 अंतरराष्ट्रीय और 3 आईपीएल सुपर ओवर फेंके है जिसमें यह पहली हार है.
सुपर ओवर में नवदीप सैनी ने पोलार्ड को आउट करके 7 रन पर मुंबई को रोका जिससे लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोहली और डिविलियर्स को अंतिम गेंद पर जीत मिली.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!