हरियाणा के 23 हजार नंबरदारों के लिए अच्छी खबर, आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगी सुविधाए

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य के 23000 से ज्यादा नंबरदारों को आयुष्मण भारत योजना के तहत कवर करने का फैसला लिया है. सरकार द्वारा किए गए इस फैसले का उद्देश्य गंभीर बीमारियां होने पर नंबरदारो को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जा सके. इसके अलावा नंबरदारों को स्मार्ट मोबाइल भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.

Aayushmaan Bharat Yojna

हरियाणा राज्य के वित्त आयुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यह जानकारी हरियाणा राज्य के उपायुक्तों के साथ स्वामित्व और अन्य योजनाओं के बारे में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान दी है. कौशल ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में हरियाणा राज्य में 23375 नम्बरदारों के स्वीकृत पद हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार निराश्रित बच्चों को दे रही 1850 रूपए महीना पेंशन, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

इस योजना के तहत भारत देश में सार्वजनिक व प्राइवेट सूचीबद्ध हॉस्पिटल में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार हेतु प्रति परिवार प्रति साल 5 लाख तक की धनराशि मुहैया करवाई जाती है. यह योजना सेवा संस्थान मतलब हॉस्पिटल में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएं भी मुफ्त में प्रदान करती है. इस योजना से चिकित्सा इलाज से उत्पन्न अत्यधिक खर्चों को कम करने में भी सहायता होती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इन पेंशनर्स की हुई बल्ले- बल्ले, सरकार ने डबल बढ़ोतरी का दिया तोहफा

इस योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल में एडमिट होने से 3 दिन पहले और 15 दिनों के पश्चात का नैदानिक उपचार व सारी दवाएं मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के लिए टेंडर कॉल कर लिए गए हैं और सभी स्मार्टफोन अगले माह तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों से कहा गया है कि वे शीघ्र अति शीघ्र यमुनानगर से लेकर पलवल तक राजस्व नक्शे में डीमारकेशन का काम पूरा किया जाए ताकि दोनों राज्यों की सीमा पर कोई विवाद न खड़ा हो जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit