IPL-2020 पहले और आखिरी स्थान की टीमों के बीच मैच आज, जानें कौन है दावेदार?

फतेहाबाद I आज आईपीएल (IPL) के 11 वाँ मैच आबूधाबी में अंकतालिका के शीर्ष पर काबिज डेल्ही कैपिटल्स और अंतिम स्थान पर विद्यमान सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जायगा. दोनों टीमों के कुछ वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिससे दावेदारी और समीकरण बदल सकते है.

IPL Image

अपने दोनों मैच जीतकर टॉप पर पहुंची डेल्ही की नज़र अपनी टॉप पोजिशन को और मजबूत करने पर होंगी. टीम में धवन और पृथ्वी के रूप में 2 धुरन्धर ओपनर बल्लेबाज है जो किसी भी टीम की बखिया उधेड़ सकने में सक्षम है. मिडिल आर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर, पन्त और हेटमायर बल्लेबाजी को धार प्रदान करते है वहीं अक्षर और स्टोइनिस के रूप में ऑल राउंडर टीम की रीढ़ को और मजबूत करते है.

वहीं हैदराबाद की बल्लेबाजी को देखें तो वार्नर व बेयरस्टो की ओपनर जोड़ी विश्वस्तरीय जोड़ी है. बेयरस्टो और मनीष पांडे एक एक अर्द्धशतक लगाकर अच्छी फॉर्म में है. वहीं वार्नर बस एक मैच से फार्म में वापसी करने में माहिर है. वहीं हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करे तो यह भुवी, राशिद, संदीप शर्मा और नबी के कारण काफी मजबूत नज़र आती है.

वहीं दिल्ली के बॉलिंग अटैक में रबाडा, पटेल, अश्विन और स्टोइनिस इसे धारधार बनाते है. दिल्ली के टीम में अश्विन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस के कारण ऑल राउंडर की भरमार है जो किसी भी विपक्षी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है.

आज यह देखना रोचक होगा कि इन फार्म युवा पृथ्वी, मनीष पांडे, ऋषभ पन्त, श्रेयस अय्यर ही अपनी फार्म को बरकरार रखेंगे या वार्नर, धवन, भुवनेश्वर जैसे सीनियर खिलाड़ी भी फार्म में वापसी करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit