हरियाणा में पूरी मिल रही ऑक्सीजन फिर भी डर के मारे लोग कर रहे डिमांड, मची है मारामारी

चंडीगढ़ । युद्ध स्तर पर काम करके हरियाणा सरकार ने चिकित्सा सुविधाओं को जिस प्रकार व्यवस्थित किया है उसे देखते हुए अब वर्तमान में हरियाणा में ऑक्सीजन की मांग कुछ कम हुई है और ऑक्सीजन का कोटा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. फिलहाल हरियाणा के पास 282 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है. जिसके चलते राज्य सरकार दावा कर रही है कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने तकरीबन 20 से 25 मेट्रिक टन ऑक्सीजन इमरजेंसी सेवाओं के लिए सुरक्षित रखी है. लेकिन अचानक 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की डिमांड आ रही है हालांकि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट भी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

OXIGEN

इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने इसके बारे में जांच की तो पता लगा कि काफी संख्या में लोग ऐसे भी हैं,जो ऑक्सीजन की जरूरत ना होने के बावजूद ऑक्सीजन प्राप्त कर रहे हैं या इस कोशिश में हैं कि उन्हें किसी तरीके से ऑक्सीजन एडवांस में प्राप्त हो जाए. इससे यह दिखाई देता है कि हरियाणा में ऑक्सीजन की मांग मुश्किल से पूरी हो पा रही है.

ऐसा इसलिए किया कहा जा रहा है क्योंकि बावजूद घर में भरा सिलेंडर होने के, लोगों ने भविष्य के लिए एहतियात के तौर पर एडवांस बुकिंग करवा दी. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने रिश्तेदार के लिए सिलेंडर बुक कर लिया. गौरतलब है कि सरकार ने ऐसी सुविधा दी थी कि जो मरीज आइसोलेट हैं उनको उनके घरों पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल लागू किया था. जिस पर संबंधित व्यक्ति या उसके परिजन को ऑक्सीजन सिलेंडर की घर पर सप्लाई करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता था.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर घर पहुंचाने के लिए जो पोर्टल खोला गया था उस पर 8928 लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अप्लाई किया है. लेकिन जब जांच की गई तो पता चला इनमें से 3842 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता ही नहीं है,  इसलिए उनके आवेदनों को रद्द कर दिया गया ताकि वास्तविक जरूरतमंद मरीज को यह उपलब्ध करवाई जा सके.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा एक लाख से भी नीचे

लॉकडाउन का प्रभाव कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े पर देखा जा सकता है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से भी कम हैं. इनमें 87836 मरीजों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है, जबकि 11171 मरीज अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं.घर पर जो मरीज आइसोलेट हैं, उनमें से भी केवल 5 फीसद मरीजों को ही ऑक्सीजन की जरूरत है. ऐसे मरीजों ने ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिन्होंने आवेदन किया था, उनमें से 5400 लोगों के घरों में ऑक्सीजन उपलब्ध करवा भी दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit