हरियाणा सरकार बड़ा ऐलान, अब ग्रामीण चौकीदारों को मिलेगी ये सौगात

चंडीगढ़ । प्रदेश की मनोहर सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूती देते हुए उनके लिए एक बेहतरीन कदम उठाया है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने वाले चौकीदारों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ देने का निर्णय लिया है ताकि उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की ओर एक कदम बढ़ाया जा सके. सरकारी बुलेटिन से मिली जानकारी के मुताबिक इस आशय के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, इसी हफ्ते अधिसूचना जारी होने की संभावना

haryana cm press conference

सरकारी बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार अब ग्रामीण चौकीदारों को 12% की दर से ईपीएफ का लाभ दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से राज्य के सीधे-सीधे 7017 ग्रामीण चौकीदारों को फायदा पहुंचेगा. वहीं सरकार के इस फैसले से सरकार के वित्तीय खजाने पर लगभग हर वर्ष 7.07 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit