बड़ी घोषणा हरियाणा के 18 गाँवो में होगा IMT निर्माण, 3 राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ेगा

पंचकुला I हरियाणा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. सरकार ने प्रदेश के गांवों में IMT का निर्माण करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार ने 18 गाँवो को चुना है. इस योजना के अंतर्गत गाँवो की कुल 7000 एकड़ जमीन पर IMT स्थापित की जाएगी. IMT को 3 नेशनल हाइवे से जोड़ा जाएगा. IMT की स्थापना से प्रदेश में रोजगार में इज़ाफ़ा होगा.

haryana cm office image

18 गांवों के सरपंचों की संयुक्त बैठक
रमेश कौशिक (सांसद) की अध्यक्षता में 18 गाँवो के सरपंचों की संयुक्त बैठक PWD रेस्ट हाउस में हुई, जिसमे IMT के निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। बैठक में ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से सभी सरपंचो ने IMT निर्माण योजना के लिए सहमति दी और कार्य की रूपरेखा तैयार की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

किसानो की सहमति से होगा भूमि का उपयोग
इंडस्ट्री के चीफ को-ऑर्डिनेटर सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी किसान की भूमि को उसकी मर्ज़ी के खिलाफ सरकार द्वारा अधिग्रहीत नही किया जाएगा। नियम यह है कि किसी भी इंडस्ट्रियल यूनिट की स्थापना के लिए भूमि की जरूरत को पूरा करने के लिए ई-भूमि पोर्टल पर किसानों से सहमति ली जाती है. अगर किसान सरकार की योजना से सहमत होता है और अपनी इच्छा से भूमि योजना के लिए देना चाहता है तो ही आगे का काम शुरू होता है.
जो किसान अपनी भूमि अपनी इच्छा से देना चाहते हैं वो ई- भूमि पोर्टल पर जाकर आवेदन कर के अपनी सहमति दे सकता है. अगर किसान को योजना सम्बन्धित या कोई भी जानकारी चाहिए तो वह 24 घण्टे इंडस्ट्रीज के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

3 राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ेगा IMT
रमेश कौशिक (सांसद) ने बताया कि प्रेदश में स्थापित होने वाली IMT को 3 राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जाएगा। ये तीन राष्ट्रीय राजमार्ग हैं:-
1.)पानीपत-गोहाना राजमार्ग,
2.)जींद-सोनीपत राजमार्ग,
3.)प्रदेश में बनने वाली नया दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस राजमार्ग.
IMT को रेलवे लाइन से भी जोड़ेंगे. यह IMT आर्थिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। इससे प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा और बेरोजगारों को लाभ होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

ये हैं 18 चुनिंदा गाँव
जानकारी देते हुए आशीष वशिष्ठ (SDM) ने उन 18 गाँवो के नाम बताएं हैं जिन गाँवो की 7000 एकड़ जमीन पर यह IMT बनेगी.
ये गाँव हैं:- बरोदा हलके का गांव बुटाना, निजामपुर, गढ़वाल, केहैल्पा, छपरा, कोहला, कथूरा, आहुलाना, गोहना ग्रामीण, नगर, बड़ौता, बनवासा, राभड़ा, ठसका, भावड़, भंडेरी, माहरा। IMT में आधुनिक हॉस्पिटल, विद्यालय, कॉलेज, होटल, पॉलिटेक्निक, शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit