कैथल I कृषि बिल के ख़िलाफ़ किसानों का रोष खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां तक कि वे अपने लोकप्रिय युवा नेता को भी अपनी नाराजगी दिखाने में पीछे नहीं हटे.कैथल के गुहला चीका में नवनिर्मित बीडीपीओ कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को किसानों ने आड़े हाथों ले लिया.
किसान विरोध का फाइल फोटो I
लोगों ने डिप्टी सीएम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.उन्होंने कृषि बिल के विरोध में बैनर व पोस्टर लहराते हुए उनके काफिले का अपमान किया.परन्तु जैसे ही दुष्यंत चौटाला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगे बढ़े, किसान वहाँ से निकल गए जिसके बाद माहौल शांत हो गया.हालाँकि डिप्टी सीएम ने इसके बारे में बात करने पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की.
पुलिस ने भी नहीं रोकी किसानों की नारेबाजी
डिप्टी सीएम के बीडीपीओ कार्यालय के उद्घाटन समारोह पर पहुंचने का समय सुबह 11:30 बजे निर्धारित किया गया था, इसलिए किसान कृषि विधेयक के विरोध में पहले ही वहाँ जमा हो गया थे,,जैसे ही डिप्टी सीएम वहां से गुजरने लगे,तो किसानों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भी किसानों को ऐसा करने से नहीं रोका.इन सब घटनाओं से तस्वीर स्पष्ट है कि देश का किसान इस कृषि विधेयक का स्वागत किसी भी सूरत में करने को तैयार नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!