जींद । जींद शहर के पास लगते गांव घिमाना में मई महीने में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दे कि मई के पहले सप्ताह में हर रोज एक चिता जलती थी. रोजाना हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यह गांव शहर से मात्र 5 किलोमीटर दूर है. लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग की कोई भी टीम गांव में नहीं पहुंची है.
लगातार हो रही मौतों से गांव में दहशत का माहौल
घिमाना गांव में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में हालात बिगड़ने शुरू हुए थे. गांव में जो लगातार मौतें हो रही है उनके बारे में ग्रामीणों का कहना है कि पहले कुछ दिन बुखार आता है और फिर हार्ट अटैक से मौत हो जाते हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक गांव में कोई भी सैंपलिंग का अभियान नहीं चलाया है. गांव में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग अस्पताल में भर्ती है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. लगातार हो रही मौतों के कारण गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अब किसी भी मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए जहां बैठते हैं वहां से हुक्के को हटा दिया गया है. जो भी शोक व्यक्त करने आता है उसे 1 मिनट में हाथ जोड़कर जाने का आग्रह किया जाता है.
मौत की वजह से लोगों में फैली हुई है अफवाह
वही गांव के युवा शिक्षक सुनील कुमार कहते हैं कि ग्रामीणों में तीन-चार तरह की अफवाह फैली हुई है. मंगलवार को उसकी गांव के तीन चार लोगों से बातचीत हुई. लोगों का कहना है कि 5 जी के ट्रायल से होने वाली रेडिएशन की वजह से लोगों की मौत हो रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गांव के कई लोग किसान आंदोलन से जुड़े हुए थे, इसलिए उनकी मौत हो रही है. वही लोगों का कहना है कि वायरस इतना खतरनाक है कि एक बार अगर किसी के अंदर चला जाए, तो वह जिंदा नहीं बचता. सुनील कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को पूरे गांव की सैंपलिंग करनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!