हिसार । हिसार के मसूदपुर गांव के लोगों ने पंचायत कर यह फैसला लिया कि अब से गांव के लोग लॉकडाउन के नियमों को नहीं मानेंगे साथ ही गाँव में मौजूद आइसोलेशन वार्ड को भी हटा दिया गया. पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकारी लॉकडाउन का बहिष्कार किया जाएगा गांव में पुलिस और डॉक्टरों को नहीं घुसने दिया जाएगा और पंचायत अपने स्तर पर गांव के लिए नए नियम लागू कर खुद का लॉकडाउन लगाएगी. जैसे ही यह खबर प्रशासन तक पहुंची तो प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए क्योंकि गांव में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा मिल रहे हैं ऐसे में गांव वालों का यह फैसला भविष्य में भी प्रशासन के लिए परेशानियों का सबब बन सकता है.
गौरतलब है कि बीते रविवार को किसानों और पुलिस के बीच झड़प में कई ग्रामीण और कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए थे पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसमें कई किसानों को चोटें पहुंची थी इसी को लेकर ज्यादातर ग्रामीणों में गुस्सा है यहां की ज्यादातर आबादी किसान आंदोलन के समर्थक है मंगलवार को गांव में पंचायत की गई जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने शिरकत की पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि सरकार ने जो लॉकडाउन के नियम लागू किये हैं उनका गांव की पंचायत पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रही है और निर्णय लिया गया कि अगले 15 दिन तक गांव में किसी भी आदमी को नहीं गांव में घुसने दिया जाएगा ना ही गांव से कोई आदमी बाहर जाएगा गांव में स्थित दुकान पूरे समय खुली रहेंगी शोक सभा और शादी के कार्यक्रम किए जा सकेंगे प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने ग्राम पंचायत से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन पंचायत ने अपना फैसला वापस लेने से इंकार कर दिया.
अब तक हो चुकी हैं 25 लोगों की मौत
जैसा कि हाल-फिलहाल के आंकड़ों में देखा गया है कि गांव में संक्रमण के मामले ज्यादा मिल रहे हैं. ऐसे में हिसार का यह गांव भी अछूता नहीं है .पिछले 1 माह के दौरान गांव में करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन उनका कारण अलग-अलग बीमारियां बताया जा रहा है इसके बावजूद गाँव वालों का यह रवैया वाकई परेशानियां पैदा करने वाला है हालांकि गांव के कुछ जागरूक युवा इस बात का विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर गांव की तरफ से ऐसा कदम उठाया जाता है तो इससे गांव की मौजूदा स्थिति बिगड़ सकती है.
पुलिस के चालान काटे जाने से भड़के ग्रामीण
बीडीपीओ की एक रिपोर्ट की माने तो गांव में पुलिस ने चालान काटे जिसके कारण ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष है गांव का माहौल भी तनाव ग्रस्त है
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गांव में कुछ दुकानदारों और ग्रामीणों के पुलिस द्वारा चालान काटे गए जिससे लोग भड़क गए करीब 25 से 30 व्यक्ति विरोध करने के इरादे से बैठे हुए हैं.हालांकि सरपंच प्रतिनिधि से प्रशासन ने संपर्क किया तो उन्होंने इन लोगों को समझाया. फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!