नई दिल्ली । जूनियर पहलवान सागर हत्याकांड में मुख्य आरोपित ओलंपियन सुशील कुमार दिल्ली पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है. लोकेशन के आधार पर अभी तक उसके हरिद्वार के एक आश्रम में छिपे होने की आशंका बताई जा रही थी. लेकिन अब यह मामला सामने आया है कि वह हरियाणा में कहीं छुपे हुए हैं. दिल्ली पुलिस को सूत्रों से पता चला कि सागर की मौत के बाद सुशील कुमार ने अपने साथियों से मोबाइल बंद करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने उन्हें भूमिगत होने के लिए कहा.
लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है ओलंपियन सुशील कुमार
वह खुद भी अजय के साथ मॉडल टाउन से भागकर समयपुर बादली पहुंच गया था. वहां पर कार से उतरकर अजय को छिपने के लिए भेज दिया था. उसके बाद उन्होंने एक अन्य करीबी को फोन करके हरियाणा में समयपुर बादली बुला लिया. उसी के साथ वे सभी हरिद्वार स्थित एक बाबा के आश्रम में चले गए. भूरा को 5 मई की रात ही वापस भेज दिया गया. अगले दिन सुशील भी वहां से किसी अन्य स्थान पर बहादुरगढ़ आया था. बता दें कि बहादुरगढ़ में उसका सुशील इंटरनेशनल नाम से स्कूल है. जिसे उसका बड़ा भाई मंजीत चलाता है.
सुशील स्कूल में भी 1 दिन रुका और इसके बाद 2 दिन हरियाणा में एक करीबी के यहां रहा. वहीं पुलिस का कहना है कि सुशील के अन्य भाई अमरजीत के संपर्क में है. लेकिन उसका बड़ा भाई मंजीत घटना के बाद से फरार है. पुलिस को शक हो रहा है कि मनजीत उसके छुपने के सभी ठिकानों का बंदोबस्त कर रहा है. सुशील दिल्ली और हरियाणा के कई पुलिसकर्मियों के संपर्क में है. वह व्हाट्सएप कॉल के जरिए कई करीबियों से लगातार बात कर रहा है . 4 मई की रात को जूनियर पहलवान सागर की दिल्ली के नामी छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें सुशील कुमार मुख्य आरोपी है. उन्होंने पहले मंगलवार को अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में याचिका भी दायर की थी.कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!