हिसार । ताउते चक्रवर्ती तूफान का विकराल रूप मंगलवार को गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में देखा गया. ताउते यहां तक सीवियर साइक्लोन का रुप धारण किए हुए था लेकिन यहां से आगे बढ़ने पर लैंडफाल होकर कमजोर होना शुरू हो गया. तीव्रता में कमी आने पर यह सीवियर साइक्लोन से साइक्लोन के रूप में बदल गया. अभी इसके ओर कमजोर होने पर राजस्थान पर डीप डिप्रेशन की स्थिति बन रही है. जिसके चलते राजस्थान में कुछ जगहों पर बारिश देखने को मिली. इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिला. प्रदेश में बादलवाही के साथ ठंडी हवाएं चलने से दिन के तापमान में गिरावट नजर आई. बुधवार की सुबह से भी ऐसा ही मौसम बना हुआ है.
आज साइक्लोन की नमी भरी हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हरियाणा में प्रवेश करेंगी. इसकी वजह से प्रदेश में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. 20 मई तक प्रदेश में इसी तरह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम के बदलाव को देखते हुए भारत मौसम विभाग ने भी ओरेनज एलर्ट जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ
एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि टाकटे साइक्लोन की नमी भरी हवाओं से बना कम दबाव क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव की वजह से प्रदेश में बारिश होगी.
इन दोनों वेदर सिस्टम के एक साथ होने से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 19 व 20 मई को तेज हवाओं व गरच चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
तापमान में भारी गिरावट
मौसम में बदलाव का असर दिन के तापमान पर देखने को मिला. सोमवार को जहां दिन में हिसार का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था जो अब सामान्य से 9 डिग्री घटकर 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे गर्म रहने वाले नारनौल में तो दिन के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली.दिन के तापमान में यह गिरावट अभी और देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!