नई दिल्ली । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने बुधवार को NIOS कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी और कक्षा 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया. कोविड-19 महामारी को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है और इस संबंध में एक नोटिस एनआईओएस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है.
एनआईओएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, “प्रिय शिक्षार्थियों, जून 2021 में निर्धारित माध्यमिक पाठ्यक्रमों की थ्योरी और प्रैक्टिकल की सार्वजनिक परीक्षा को रद्द कर दिया जाता है और जून 2021 में निर्धारित वरिष्ठ माध्यमिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के थ्योरी और प्रैक्टिकल की सार्वजनिक परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया जाता है.”
Dear Learners,
The Public Exam in Theory & Practical of Secondary courses scheduled in June 2021 are hereby cancelled and the Public Exam in Theory & Practical of Senior Secondary & Vocational courses scheduled in June 2021 are hereby postponed till further order.@DrRPNishank pic.twitter.com/VZsTXrKz8N— NIOS (@niostwit) May 19, 2021
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “एनआईओएस वर्तमान स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और 20 जून, 2021 तक इसकी समीक्षा की जाएगी.” नोटिस के अनुसार, एनआईओएस कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नए कार्यक्रम परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले अधिसूचित किए जाएंगे.
कोरोनोवायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकांश राज्य बोर्डों ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को या तो स्थगित कर दिया था या रद्द कर दिया था. हाल ही में, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और महामारी कारण कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
नोट: छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एनआईओएस बोर्ड परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!