सोनीपत । प्रदेश में कोरोना की बयार अभी भी चल रही है. पुलिस-प्रशासन अभी भी अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में सोनीपत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. बहुत दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ाने का कारण बना हुआ है. प्रशासन चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट करवाए जाएं, ताकि यह पता लगे कि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या कितनी है. तभी उनका सही तरीके से इलाज किया जा सकता है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि कोरोना की इस चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है. वहीं प्रशासन ने अब लॉकडाउन में बिना कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ कड़ाई से पेश आना भी शुरू कर दिया है.
दरअसल अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों के टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं, ताकि संक्रमण की चेन को जल्दी से जल्दी थोड़ा जा सके. डॉ रोहित ने बताया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में एहतियात बहुत जरूरी है. संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. सरकार की ओर से कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. लोगों से अपील है कि बिना वजह अपने घरों से ना निकले.
कोरोना की दूसरी लहर अब है उतार पर
कोरोना की दूसरी लहर दिखा चुकी है अब मई में जाकर हालांकि कोरोना के आंकड़ों में कमी जरूर आई है. 10 दिन पहले तक कोरोना के मामलों का आंकड़ा 13000 से ऊपर जा चुका था, वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 6818 रहा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी रफ्तार से कोरोना के संक्रमण के मामले कम होते गए, तो मई के अंत तक कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!