राम रहीम को मिली रोहतक जेल से पैरोल, मां से मिलने गुरुग्राम पहुंचा

रोहतक । रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी यौन प्रकरण और हत्या के मामले में कैद गुरमीत राम रहीम सिंह को पैरोल दे दी गई है. सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम को अगले 48 घंटे की पैरोल मिली है, जिसके तहत उसे इस दौरान भी पुलिस की कस्टडी में ही रहना होगा.

ram rahim
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुष्कर्म और हत्या के दोष के चलते जेल में कैद गुरमीत राम रहीम सिंह को आज सुबह 6:15 बजे पैरोल से बाहर निकाल दिया गया. अपनी बीमार मां से मिलने के लिए वह गुरुग्राम चला गया है. पुलिस प्रशासन इसके लिए अलर्ट है. गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायियों की संख्या बहुत अधिक है. ऐसे में पुलिस को डर है कि यदि इन अनुयायियों को पता चलता है कि गुरमीत राम रहीम सिंह को पैरोल मिल गई है और वह अब जेल से बाहर हैं, तो कहीं अनुयायियों की भीड़ इकट्ठा ना हो. इन सब बातों को देखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.

बता दें कि गुरमीत राम रहीम सिंह को रोहतक पीजीआई जेल में स्वास्थ्य खराब होने के कारण भर्ती करवाया गया था.जहां पर हर प्रकार की जांच करवाने के बाद डॉक्टरों ने मामूली उपचार के बाद राम रहीम को दोबारा 21 घंटे बाद सुनारिया जेल भेज दिया. आज राम रहीम को जेल से पैरोल दे दी गई है. अब वह गुरुग्राम में अपनी मां के साथ कुछ समय बिताएंगे. गौरतलब है कि राम रहीम ने अपनी मां की खराब तबीयत का हवाला देकर पैरोल मांगी थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है. लेकिन इस पैरोल के दौरान वह गुरुग्राम में अपनी मां के साथ अब पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit