चंडीगढ़ । कोरोना महामारी से निपटने हेतु पंजाब व हरियाणा के लिए मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली Relience इंडस्ट्रीज सभी एमरजेंसी वाहनों और एंबुलेंस को रोगियों और मेडिकल ऑक्सीजन को क्वार्टाइन सुविधाओं और हस्पतालों आदि तक पहुंचाने के लिए मुफ्त ईंधन प्रदान करेंगी.
रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड आरबीएमएल ने पंजाब व हरियाणा के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को रिटेल आउटलेट के विवरण के साथ अपनी टीमों को इसके लिए वाहनों को अधिकृत करने के लिए सूचित किया है. डीसी/ एडीसी/ सीएमओ/ सिविल सर्जन या उनके प्रतिनिधियों द्वारा विविधत अधिकृत सभी आपातकालीन वाहन 30 जून 2021 तक प्रतिदिन 50 लीटर मुफ्त पैट्रोल-डीजल के लिए पात्र होंगे.