रोहतक । साध्वियों से यौन उत्पीडन मामले में 20 साल की सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम की 12 घंटे में ही जेल वापसी हो गई है. बाबा ने अपनी बीमार मां की सेहत का हवाला देते हुए एमरजेंसी पैरोल की मांग की थी . इसके बाद डेरा प्रमुख को शुक्रवार सुबह पैरोल पर गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया था. वहीं शाम को दिन ढलने से पहले बाबा की सुनारियां जेल वापसी हो गई है.
आपको बता दें कि साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने डेरा प्रमुख को दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई थी. उसी दिन से बाबा जेल की सलाखों के पीछे अपने अंजामों को भुगत रहे हैं. इसके बाद बाबा को पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में भी उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई है. बाबा जेल से कई बार पैरोल के लिए अर्जी दाखिल कर चुका है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ने की आंशका के चलते हर बार पैरोल की अर्जी खारिज हो जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!