पंचकुला । हरियाणा सरकार ने राज्य मुख्यालय और सभी जिलों में बाढ़, सूखा, व लू के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का फैसला लिया है. यह सभी नियंत्रण कक्ष 1 जून से, अगले आदेश तक 24 घंटे चालू रहेंगे. बता दे कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मुख्यालय पर कंट्रोल रूम नया सचिवालय भवन , हरियाणा सेक्टर 17 में स्थापित किया जाऐगा. टेलीफोन और फैक्स नंबर के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है. 0172- 2545938.
सभी जिलों में स्थापित किए जाएंगे बाढ़ लू व सूखा के नियंत्रण कक्ष
बता दें कि राज्य कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिसे राज्य कार्यकारी समिति द्वारा सुखा प्रबंधक के लिए नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है. साथ ही मुख्यालय में सुखा नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा. बता दें कि कार्यालय टेलीफोन / फैक्स नंबर, नियंत्रण कक्ष का स्थान और उनके विभाग के नोडल अधिकारी का नाम और पदनाम, उनसे संपर्क विवरण के साथ सभी संबंधित जिलों और विभागों को भेजा जाऐगा.
उपायुक्त अपने-अपने जिलों या तहसीलों में भी इसी तरह के नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंगे और टेलीफोन, फैक्स नंबर, नियंत्रण कक्ष का स्थान और उनके विभाग के नोडल अधिकारी का नाम और पदनाम, संपर्क विवरण जल्द से जल्द राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग को उनसे संपर्क विवरण, जल्द से जल्द भेजेंगे. बता दे कि उपायुक्त अपने-अपने जिलों में कृषि विभाग को सूखा नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश देंगे. जो सूखा प्रबंधक 2016 के संशोधित सूखा मैनुअल में उल्लेखित सूखे से संबंधित डाटा की आपूर्ति सीधे राज्य के कृषि और किसान कल्याण विभाग को करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!