हरियाणा में आज और कल बारिश के आसार, जाने क्या मौसम विभाग अनुमान

हिसार । मौसम विभाग द्वारा आज 23 मई को अलर्ट जारी किया गया है. हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अल्प अवधि मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा आज जारी पूर्वानुमान की मानें तो अगले कुछ समय तक हरियाणा के कई इलाकों में मौसम परिवर्तन शील रहेगा.

barish

मौसम विभाग के अध्यक्ष श्री मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में मौसम 19 मई से लगातार परिवर्तनशील रहा है. 19-20 मई को ताऊ ते साइक्लोन के प्रभाव से हरियाणा के बहुत से इलाकों में बारिश हुई साथ ही गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर हवाएं भी चली. अब साइक्लोन का प्रभाव खत्म हो जाने के बाद भी वातावरण में नमी बरकरार है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बने एक साइक्लोनिक सरकुलेशन से हरियाणा के कई क्षेत्रों में 20 और 21 मई को मौसम बदला हुआ रहा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में 2 दिन गरज-चमक के साथ हवाएं चली और हल्की मध्यम बारिश हुई हुई. अब मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 मई तक यह प्रभाव रहेगा. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में अगले 2 दिनों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा 25 मई से मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा और दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit