सोनीपत । सोनीपत के गांव करेवड़ी के सरपंच अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के सरपंच नरेश पर बदमाशों ने अंधाधुंध 10 से 12 गोलियां चलाई. जिसमें से सात गोलियां नरेश को लगी. नरेश की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही इस वारदात की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का सरपंच नरेश खेतों में गया हुआ था. वहां से पशुओं के लिए चारा लेकर जब अपने घर लौट रहा था, तब रेलवे फाटक पर पहले से ही नरेश के इंतजार में बैठे अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. बदमाशों ने नरेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिसमें से 7 गोलियां नरेश को लगी. गोलियां लगने के कारण नरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आनन-फानन में परिजन नरेश के शव को खानपुर पीजीआई लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना पाकर सोनीपत मुहाना थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
इस घटना की जानकारी देते हुए मुहाना थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि गांव के सरपंच नरेश कुमार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. नरेश को कुल 7 गोलियां लगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!