पंचकुला | आबूधाबी में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक अजेय चल रही डेल्ही कैपिटल्स को यहां 15 रन ने हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत दर्ज की है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 77 रन की ओपनिंग शुरुआत दी. यह साझेदारी वार्नर के 45 रन पर आउट होने से टूटी. वहीं बेयरस्टो ने 53 रन बनाए. इन फार्म बल्लेबाज मनीष पांडे आज कुछ खास नहीं कर पाए वहीं पहली बार टूर्नामेंट में उतरे विलियमसन ने 26 गेंद पर 41 रन की तेज पारी खेली जिससे टीम 162 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही.
अब तक के आईपीएल में हुई रनों की बारिश के कारण यह स्कोर आसान लग रहा था लेकिन पिच पर बैटिंग करना मुश्किल था. यही कारण है कि दिल्ली की टीम निर्धारित ओवर में 147 रन ही बना सकी. दिल्ली के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिससे लक्ष्य और मुश्किल हो गया.
युवा सनसनी पृथ्वी शॉ पहले ओवर में ही आउट हो गए. उसके बाद धवन, पन्त और हेटमायर ने छोटी छोटी आकर्षक पारियां जरूर खेली पर ये प्रयास श्रेयस अय्यर की टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी थे. आईपीएल की सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम में से एक भी आज ताश के पत्तो की तरह बिखर गया.
वहीं अगर गैंदबाजी की बात करें तो दिल्ली की तरफ से एक बार फिर कगिसो रबाडा ने शानदार किफायती बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए. साथ ही पहला मैच खेल रहे इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा व ऑल राउंडर स्टोइनिस ने भी अच्छी गेंदबाजी की.
सनराइजर्स की तरफ से राशिद खान की फिरकी ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और उन्होंने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनका साथ भुवनेश्वर कुमार और युवा नटराजन ने बखूबी निभाया.
इस जीत से सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम पायदान से कूद कर छठे स्थान पर आ गई है. वहीं पहले स्थान पर काबिज दिल्ली इस हार से दूसरे स्थान पर आ गयी है. इस मैच के बाद अजेय राजस्थान पहले स्थान , बंगलुरु तीसरे, पंजाब चौथे स्थान वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स अंतिम स्थान पर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!