शराब के लिए 100 रुपए देने से मना करने पर ठेकेदार को चाकूओं से किया छलनी

पानीपत । शहर की अशोक विहार कालोनी में शराब के लिए 100 रुपए देने से मना करने पर ठेकेदार और उसके साथी पर डंडे, कुल्हाड़ी व चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल ठेकेदार की हालत नाज़ुक बनीं हुईं है. कालोनी निवासी वसीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी लकड़ी के ठेकेदार विवेक के साथ कालोनी में ही टिंकू के ऑफिस में बैठे थे. इस दौरान कालोनी का ही रिजवान वहां आकर शराब के लिए 100 रुपए मांगने लगता है. जब रुपए देने से मना किया तो आरोपित रिजवान ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

Crime Image

घर जाते समय दोबारा से किया हमला

इसके बाद वह और विवेक कार्यालय से घर की तरफ जा रहें तो रास्ते में चांद की दुकान के पास रिजवान ने अपने भाई शहनवाज, भतीजे राजा व सोनू तथा अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोबारा से कुल्हाड़ी, डंडे व चाकूओं से हमला कर दिया. विवेक के सिर पर कुल्हाड़ी तथा पेट पर चाकूओं से एक के बाद एक कई वार किए. इस दौरान बीच-बचाव करने आई कालोनी की एक महिला भी घायल हो गई.

पहले भी अपराधिक मामले दर्ज

नाज़ुक हालात में घायल विवेक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वसीम ने बताया कि आरोपित शहनवाज के खिलाफ पहले भी कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. उन्हें आरोपियों से जानमाल का भी भय सता रहा है. वहीं किला थाना पुलिस ने उक्त आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit