हरियाणा: गांवों में कहर बरपा रहा है कोरोना, इस गांव में तकरीबन 60 मौतें

भिवानी । जिलें के गांव मुंढाल में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कहर बरपाते हुए करीब 60 लोगों को मौत के आगोश में ले लिया. लगातार हो रही मौतों के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और गांव में आइसोलेशन सेंटर स्थापित कर स्क्रीनिंग व टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया. गांव में वैक्सीनेशन कैंप भी लगवाए गए हैं. खुद एडीसी व डीएसपी ने गांव पहुंचकर हालात व सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. हालांकि पिछले दो दिन गांव के लिए राहत भरें रहें हैं.

mundhal bhiwani

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भिवानी जिले के हर बड़े गांव में जमकर कहर बरपाया है. इन गांवों में लगातार संक्रमित केसों की संख्या बढ़ी है और बीते एक महीने में मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. वहीं मुंढाल गांव की बात करें तो यहां बीते करीब डेढ़ महीने में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है. गांव के सरपंच ने बताया कि हालात बेकाबू होने पर प्रशासन को सूचित किया गया. इसके बाद प्रशासन ने गांव में आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया. टेस्टिंग व वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाई गई.

उन्होंने कहा कि पंचायत ने गणमान्य व्यक्तियों की टीम बनाकर गांव में ठीकरी पहरा लगाया और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया. स्वास्थ्य सेवाओं और हालातों का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी हर रोज गांव का दौरा कर रहे हैं. वहीं गांव के आइसोलेशन सेंटर का दौरा करने पहुंचे एडीसी राहुल नरवाल ने बताया कि घर- घर में स्क्रीनिंग, टेस्टिंग के काम पर जोर दिया गया है. गंभीर लक्षण नजर आने वाले रोगियों को गांव से हस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ ग्रामीणों के सहयोग से ही महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता है.

वहीं डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में पुलिस लगातार दौरा कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. ग्रामीणों को घर में रहने के लिए समझाया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit